वाराणसी: काशी में 30 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से देव दीपावली का महापर्व मनाया गया. इस बार देव दीपावली बेहद ही खास थी, वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देव दीपावली के इस महापर्व में शामिल हुए थे. इस बार गंगा के उस पार रेत पर भी लगभग 7 किलोमीटर में लाखों दीप जलाकर देव दीपावली मनायी गयी थी.
इस पहली बार ऐसा हुआ कि, काशी के 84 घाट के साथ उस पार रेत पर लगभग 7 किमी में लाखों दीये जलाकर देव दीपावली मनाई गई. लेकिन, प्रधानमंत्री के जाते ही लोगों के सिर से देव दीपावली का जूनून उतर गया और जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी लापरवाही शुरू हो गई. जिसकी वजह से गंगा की रेती पर लाखों दिए फैले हुए हैं.
बीएचयू प्रोफेसर ने उठाया जिम्मा
अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वर्क के मानद कुलपति एवं बीएचयू न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने काशी में घाट वर्क की परंपरा प्रारंभ किया. जिसके तहत अब वे गंगा की रेती पर सफाई का काम कर रहे हैं. प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र बीते एक दिसंबर से लगातार अपने टीम के साथ जाकर गंगा के दीयों के हटाने का काम कर रहे हैं.