उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों के गहने बरामद, पुलिस ने दो अभियुक्त पकड़े - वाराणसी

फुलवरिया चौराहे से सोमवार को वाराणसी के कैंट थाने की पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई.

पुलिस हिरासत में पकड़े गए अभियुक्त.
पुलिस हिरासत में पकड़े गए अभियुक्त.

By

Published : Nov 23, 2020, 4:06 PM IST

वाराणसीःफुलवरिया चौराहे से सोमवार को वाराणसी के कैंट थाने की पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपये के चोरी किए गए गहने बरामद किए हैं.

चार लाख के जेवर मिले

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग 14 नवम्बर की रात को एक मकान में खिड़की तोड़कर घुस गए थे. उस मकान से उन्होंने सोने और चांदी के जेवर चुरा लिए और भाग निकले. उन जेवरों को बेचने के लिए सोमवार को वे लोग जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद जेवरों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।

अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

अभियुक्तों के पर थाना कैंट में धारा 457, 380, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत था. पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक अजय पाल, कांस्टेबल रामानंद, कांस्टेबल राजू द्विवेदी आदि शामिल थे. अभियुक्त मोनू और अभियुक्त विनोद दोनों थाना कैंट के सदर बाजार के रहने वाले हैं |

ABOUT THE AUTHOR

...view details