उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा लाखों का सोना - कस्टम विभाग ने पकड़ा लाखों का सोना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी कर लाया गया सोना बरामद किया है. बरामद सोने की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

The Customs Department caught millions of gold at the airport in Varanasi
वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों का सोना.

By

Published : Apr 10, 2021, 10:57 PM IST

वाराणसी:जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एयरपोर्ट पर विदेश से तस्करी कर लाया जा रहा सोना बरामद हुआ है. ये सोना कॉफी ग्राइंडर की मोटर और एग्जास्ट फैन की मोटर में छुपाकर लाया जा रहा था, जिसकी कीमत लाखों रुपये है. कस्टम विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शारजाह से लाया गया था सोना

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से वाराणसी आ रही फ्लाइट संख्या IX184 से तस्करी कर लाया जा रहा सोना कस्टम विभाग ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि बरामद विदेशी सोना कॉफी ग्राइंडर की मोटर और एग्जास्ट फैन की मोटर में छुपाकर लाया जा रहा था. शक होने पर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने बक्सर बिहार के निवासी जितेंद्र पासवान को रोका और जांच की. जांच के दौरान कुल 699.600 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 33,58,080 रुपये है. टीम ने आरोपी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:बदमाशों ने घर पर धावा बोला, लूटपाट के बाद किसान को पीटकर किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details