उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी लॉकडाउन: 'आगमन' संस्था ने बेजुबानों को खिलाया बिस्किट और दूध - आगमन संस्था ने लॉकडाउन में खिलाया खाना

यूपी के वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान आगमन संस्थान के लोग असहाय बेजुबान पशुओं को दूध व बिस्कुट खिला रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद होने पर पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

lockdown in varanasi
जानवरों को खाना खिलाते आगमन संस्था के लोग

By

Published : Apr 3, 2020, 1:04 PM IST

वाराणसी: कोविड-19 को हराने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया. ऐसे में असहाय लोगों की मदद करने के लिए सरकार से लेकर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं सामने आए है. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां भ्रूण हत्या पर काम करने वाले 'आगमन' संस्थान ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है.

जानवरों को खाना खिलाते आगमन संस्था के लोग.
जिले के विभिन्न गलियों में घूम-घूम कर असहाय और बेजुबान पशुओं को दूध-बिस्किट देकर उन्हें पेट भरा जा रहा है. बनारस को गलियों का शहर कहा जाता है. ऐसे गलियों में तमाम बेसहारा पशु इन दिनों धूप से विवश हैं. संस्थान के इस कार्यक्रम से जहां लोगों ने सराहा, वहीं मदद को लोग भी आगे आए. शुक्रवार को भेलूपुर क्षेत्र के विभिन्न गलियों में पशुओं को दूध-बिस्किट खिलाया गया.

संस्थान के सदस्य राहुल गुप्ता ने बताया हम लोग पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में हम यह कार्य कर रहे हैं. हम लोगों ने यहां बंदरों, कुत्तों को दूध और बिस्किट खिलाया. हम लोगों से अपील करते हैं कि वह घरों में रहे और जिसे जहां भी बेजुबान जानवर दिखे उन्हें कुछ जरूर खिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details