वाराणसी: कोविड-19 को हराने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया. ऐसे में असहाय लोगों की मदद करने के लिए सरकार से लेकर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं सामने आए है. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां भ्रूण हत्या पर काम करने वाले 'आगमन' संस्थान ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है.
वाराणसी लॉकडाउन: 'आगमन' संस्था ने बेजुबानों को खिलाया बिस्किट और दूध - आगमन संस्था ने लॉकडाउन में खिलाया खाना
यूपी के वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान आगमन संस्थान के लोग असहाय बेजुबान पशुओं को दूध व बिस्कुट खिला रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद होने पर पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानवरों को खाना खिलाते आगमन संस्था के लोग
संस्थान के सदस्य राहुल गुप्ता ने बताया हम लोग पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में हम यह कार्य कर रहे हैं. हम लोगों ने यहां बंदरों, कुत्तों को दूध और बिस्किट खिलाया. हम लोगों से अपील करते हैं कि वह घरों में रहे और जिसे जहां भी बेजुबान जानवर दिखे उन्हें कुछ जरूर खिलाएं.