उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने बयां किया दर्द - प्रवासी मजदूर

तमाम वादों के बावजूद मजदूरों से ट्रेन टिकट के अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं. अहमदाबाद से विशेष ट्रेन से बुधवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूरों ने कहा कि उनसे रेल टिकट के पैसे अधिक लिए गए.

etv bharat
ट्रेन टिकट के अधिक पैसे वसूले गए

By

Published : May 27, 2020, 10:48 PM IST

वाराणसी: एक ओर लॉकडाउन के दौर में सभी लोग गरीब व असहाय मजदूरों की मदद कर रहे हैं जिससे वह भूखें न रहें और सकुशल अपने घरों की ओर लौट सके तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. जी हां सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार ट्रेनों व बसों के माध्यम से मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं जो मजदूरों से ज्यादा पैसा लेकर ट्रेनों का टिकट दे रहे हैं.

ट्रेन की टिकट के ज्यादा रुपये दिए
ताजा मामला वाराणसी में देखने को मिला जब अहमदाबाद से ट्रेन वाराणसी कैंट जंक्शन पहुंची और यात्रियों ने अपनी परेशानियां बयां की. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान यात्रियों ने बताया कि ट्रेन का टिकट 635 रुपये का था, लेकिन हम से 715 - 730 रुपये लिए जा रहे हैं. प्रवासी मजदूर ने बताया कि हमें अपने घर पहुंचने की जल्दी थी, इसलिए हमने इस बारे में किसी से पूछा भी नहीं. सोचने वाली बात है कि जिस मजदूर के पास खाने को नहीं है, वह ट्रेन का टिकट कैसे खरीदेगा.


इसे भी पढ़ें:यूपी में 34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758

ट्रेन में नहीं थी कोई खाने-पीने की व्यवस्था

हद तो तब हो गई जब इनको सिर्फ एक बोतल पानी में अहमदाबाद से वाराणसी तक का सफर तय करना पड़ा. सोचकर भी रूह कांप उठती है कि महिलाएं, बुजुर्ग, छोटे मासूम बच्चे कैसे चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे होंगे. ट्रेन में न पानी की व्यवस्था थी न बाथरुम जाने की व्यवस्था. बड़ी मुश्किल से ये लोग वाराणसी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details