उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका के प्रदर्शन में लोगों के पहुंचने की अपील के मैसेज वाट्सऐप पर वायरल - प्रियंका गांधी के समर्थन में वाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में रोके जाने के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कई प्रवक्ताओं और नेताओं के वाट्सऐप ग्रुप में चुनार पहुंचकर प्रियंका गांधी के प्रदर्शन में शामिल होने का संदेश वायरल हो रहा है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी .

By

Published : Jul 19, 2019, 8:53 PM IST

वाराणसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर के नारायणपुर में रोक लिया गया. इससे सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रियंका को उस समय रोका गया जब वह वाराणसी पहुंचकर अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर सोनभद्र जा रहीं थीं. चुनार गेस्ट हाउस में चल रहे प्रियंका गांधी के धरना प्रदर्शन को और लंबा खींचने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने की अपील के मैसेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

वायरल मैसेज.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे प्रदर्शन में पहुंचने के संदेश

  • कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं और नेताओं के वाट्सऐप ग्रुप में चुनार पहुंचकर प्रियंका गांधी के प्रदर्शन में शामिल होने का संदेश वायरल हो रहा है.
  • यूपी सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के संदेश भी वायरल हो रहे हैं.
  • वाराणसी में भी कांग्रेस के अलग-अलग कई व्हाट्सऐप ग्रुप संचालित हो रहे हैं.
  • इनमें तेजी से ऐसे मैसेज वायरल किए जा रहे हैं.
  • कांग्रेस नेता हाजी तौफीक समेत कई अन्य लोकल नेताओं की तरफ से ऐसे मैसेज तेजी से भेजे जा रहे हैं.
  • प्रदेश की राजनीति को गरमाने की तैयारी कांग्रेस की तरफ से शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details