वाराणसी: नमामि गंगे सदस्यों ने शुक्रवार को वैशाखी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. वहीं, स्वच्छता जागरूकता के दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया. वहीं इस कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने किया.
काशी में वैशाखी पूर्णिमा पर दिया गंगा की स्वच्छता का संदेश - नमामि गंगे
नमामि गंगे के सदस्यों ने शुक्रवार को वैशाखी पूर्णिमा पर दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया.
उन्होंने कहा कि हमारी पवित्र नदियां विश्व बंधुत्व और वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती हैं. वैसे ही भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और शांति के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. हम सब बुद्ध के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता का संकल्प लें. वहीं, इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, सूर्यप्रकाश, पूनम सिंह, अभिनव दिक्षित व अन्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः अमरोहा में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश