उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक के जरिए बाल श्रम रोकने का दिया संदेश - varanasi child helpline

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नुक्कड़ नाटक के जरिए बाल श्रम का विरोध किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने लोगों से बाल श्रम न कराने की अपील की.

श्रम रोकने का संदेश
श्रम रोकने का संदेश

By

Published : Mar 27, 2021, 9:16 PM IST

वाराणसी:एक्शन एड के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक "कल का सम्राट" अस्सी घाट और वाराणसी रेलवे स्टेशन में मंचन किया गया. हास्य गीत से भरपूर इन नुक्कड़- नाटकों ने अपनी व्यंग्यात्मक शैली से दर्शकों का मनोरंजन किया. नुक्कड़- नाटकों में बाल श्रमिक बच्चों की बेहतरी से संबंधित मसलों को उठाया गया. प्रत्येक बच्चे को हंसता खेलता बचपन हासिल हो सके इसके लिए समाज की जवाबदेही को भी सुनिश्चित किया गया.

बाल श्रम रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन पर दें सूचना

जिला समन्वयक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है. अधिकारों से बच्चों को वंचित मत रखो. बच्चों से मजदूरी मत करवाओ. जिला समन्वयक ने कहा कि अगर किसी संस्थान में 14 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को काम पर रखा तो संस्थान मालिक पर 20 से 50 हजार रुपए का जुर्माना और दो वर्ष तक की कैद हो सकती है.

इसे भी पढ़ें :नेल आर्ट के जरिए आत्मनिर्भर बनने की राह पर महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details