वाराणसी: काशीनगरी में शुक्रवार को व्यापारियों ने दुकानों के ऑड ईवन फॉर्मूले के तहत खोलने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद वाराणसी व्यापार मंडल के लोगों ने एसपी सिटी व एडीएम सिटी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. व्यपारियों ने कहा कि इस नियम को बदला जाए, जिससे हम व्यापारियों का गुजारा हो सके.
वाराणसी: व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - लॉकडाउन
वाराणसी में जिला प्रशासन द्वारा बाजारों को लेकर लागू किए गए ऑड ईवन फॉर्मूला का व्यापारियों ने विरोध जताया है. व्यापारियों का कहना है कि ऑड-ईवन को समाप्त कर हफ्ते में 5 दिन दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. या फिर 31 जुलाई तक पूरे बनारस को बंद रखा जाए.
दरअसल वाराणसी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजारों में दुकानों को ऑड-ईवन के अनुसार हफ्ते में 5 दिन खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही शनिवार और रविवार को पूरे बन्दी की घोषणा की गई है. इस दौरान पूरे बाजार को सैनिटाइज कराया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन के इस नियम का व्यापारी विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर व्यापारियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.
वाराणसी व्यपार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन के इस नियम से सभी वर्ग के व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऑड-ईवन के चक्कर में किसी व्यापारी की 2 दिन, तो किसी की 3 दिन दुकान खुल रही है. ऐसे में व्यापारी अपना गुजारा कैसे कर सकेगा. उन्होंने कहा कि हम व्यापारी मांग करते हैं कि या तो ऑड-ईवन को समाप्त कर हफ्ते में 5 दिन दुकान खोलने की अनुमति दी जाए या फिर 31 जुलाई तक पूरे बनारस को बंद रखा जाए.