उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के व्यापारी को मिला विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र - पीएम मोदी करेंगे विश्वनाथ धाम का लोकार्पण

विश्वनाथधाम का 13 दिसंबर को लोकार्पण किया जाएगा. जिसको लेकर पूरे काशी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र
लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र

By

Published : Dec 10, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 6:15 PM IST

वाराणसीः 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया जाएगा. जिसको लेकर पूरे काशी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. एक ओर जहां घर-घर पम्पेलट और मिठाई बांटे जाने की तैयारी चल रही है, तो वहीं काशी के प्रबुद्ध जनों में आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं. इसी क्रम में विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के द्वारा वाराणसी में पहला आमंत्रण पत्र महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा को दिया गया. उनसे बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में शामिल होने की अपील की गई.

बात आमंत्रण पत्र की करें तो तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बाबा के आमंत्रण पत्र को कितना भव्य और सुंदर बनाया गया है. तस्वीर में जहां एक ओर बाबा के स्वर्ण शिखर को बनाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई है. भव्य विश्वनाथ धाम के स्वरूप को दर्शाया गया है. इसके साथ ही आमंत्रण पत्र के अंदर बाबा विश्वनाथ के मंदिर के बारे में बताया गया है कि किस तरीके से बाबा के धाम को भव्य बनाया गया है. इसके साथ ही आमंत्रण पत्र में काशी के प्रबुद्धजनों से अपील भी की गई है कि लोकार्पण के मनोहर बेला में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें.

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र

पहला आमंत्रण पत्र मिलने के बाबत व्यापारी प्रेम मिश्रा ने बताया कि वो बेहद प्रफुल्लित हैं कि उन्हें बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद मिला है कि वो लोकार्पण की बेला में बाबा के परिसर में मौजूद होंगे. उनकी भव्यता को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि ये काशी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है और जनता बेहद उत्साहित है कि अब हमारे नाथ का एक नया भव्य घर होगा, जहां वो विराजमान रहेंगे. उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई के बाद बाबा विश्वनाथ धाम में अगर किसी व्यक्ति को याद रखा जाएगा, तो वो होंगे प्रधानमंत्री मोदी. जिन्होंने बाबा के इतने भव्य धाम का निर्माण कराया और मां गंगा और महादेव का मिलन कराया.

लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र

अहिल्याबाई होल्कर का परिचय

अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31 मई, 1975 को हुआ था. महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के जामखेड के नजदीक चोंडी गांव में उनका जन्म हुआ था. उनका शुरुआती जीवन काफी कठिनाइयों से भरा रहा. उनके पिता मनकोजी सिंधिया बीड जिले के रहने वाले एक सम्मानित परिवार से संबंध रखते थे. ये गांव के पाटिल थे. पिता ने अहिल्याबाई को कभी स्कूल नहीं जाने दिया, उनके पिता ने ही उन्हें पढ़ना-लिखना सिखाया था. 1733 में यानी महज आठ साल की उम्र में ही उनका विवाह मल्हार राय खांडेकर के बेटे खांडेराव होलकर से कर दिया गया था. इसके बाद से ही उनके जीवन ने एक विशेष मोड़ लिया.

लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र

अहिल्याबाई होलकर मालवा राज्य की रानी थीं, जिसने 275 साल पहले ही कुरीतियों की बेड़ियों को तोड़ डाला. संकट के समय उनके प्रजा को जब जरूरत पड़ी तो घोड़े पर सवार होकर हाथ में तलवार लिए जंग भी लड़ी. उन्होंने धर्म का संदेश फैलाया, संस्कृति संरक्षण, बालिका शिक्षा, महिला अधिकारों और औद्यौगिकरण को बढ़ावा दिया.

उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का साल 1977 से 1780 के बीच जीर्णोद्धार कराया. यानी 241 साल पहले उन्होंने अपने सामने विश्वनाथ मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करवाया था.

लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र

इसे भी पढ़ें- यूपी में कुछ विधायकों को रिप्लेस करेंगे सांसद, ये है भाजपा की टिकट स्ट्रैटजी!

उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि ये हमारे लिए बेहद भावुक क्षण है, जब हमें बाबा के लोकार्पण में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. हम बेहद खुश हैं कि अब हम बाबा को एक नए स्वरूप में देख पाएंगे. इस आमंत्रण पत्र को देखकर के हमारे खुशी के आंसू रूक नहीं रहे. अब हमारी यही इच्छा है कि जल्द से जल्द बाबा के धाम का लोकार्पण हो, हम उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.

लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गौरतलब है कि करीब 5 लाख 27 हजार 730 वर्ग फीट में बनकर तैयार हुआ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पीएम मोदी अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का खुद अपने ही हाथों 13 दिसंबर को लोकार्पण करने वाले हैं. इसके साथ ही वे अन्य कार्यक्रमो में भी शरीक होने के मकसद से पीएम दो दिवसीय दौरे यानी 13 और 14 दिसंबर को वाराणसी में रहेंगे.

Last Updated : Dec 10, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details