वाराणसी:शहर के मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा-कैंट मुख्य मार्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को समझाना एक युवक को भारी पड़ गया. मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने राधेश्याम पांडेय पर गमले से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक कल्लू यादव नामक व्यक्ति आने राहगीरों के साथ मारपीट कर रहा था. लोग उसे मानसिक रूप से कमजोर बता रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे राधेशायम पांडेय ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने उल्टा राधेशायम पर ही हमला कर दिया. सिर पर गहरी चोट के कारण राधेशायम पांडेय की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मैनेजर सिंह चौहान व लहरतारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया. मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया की मृतक राधेश्याम पांडेय पेशे से राजगीर मिस्त्री था. सोमवार की सुबह मृतक दूध लेने निकला था तभी हंगामा देख वह आरोपी को समझाने गया.