वाराणसी: काशी से खास नाता रखने वाले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिस जगह पर शिंजो आबे बैठे थे, उसी जगह पर गंगा आरती कर उनके लिए मोक्ष की कामना की गई. गौरतलब है कि भारत और पीएम मोदी के साथ अच्छे रिश्तों के चलते पूरे देश में शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसके साथ ही देश भर में शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को जापान में एक राजनैतिक सभा के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक गोली शिंजो आबे के सीने में लगी थी. उनको तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शिंजो आबे हमेशा भारत के शुभचिंतक रहे और पीएम मोदी के घनिष्ठ मित्र थे. इसके चलते शिंजो आबे के निधन पर भारत में शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. आबे के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग समेत पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.
भारत के साथ-साथ बनारस से भी शिंजो आबे का खास रिश्ता रहा है. बनारस दौरे पर आए शिंजो आबे ने मां गंगा की आरती करके अलग छाप छोड़ी थी. इतना ही नहीं जापान ने वाराणसी इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर (रुद्राक्ष) के लिए 186 करोड़ रुपये की मदद भी की थी. जिसके चलते बनारस वासियों ने शिंजो आबे के निधन पर बेहद दुख जताया. उनके लिए मोक्ष की कामना की और गंगा आरती कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.