उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के लिए खास रहे शिंजो आबे को नमामि गंगे ने दी श्रद्धांजलि - बनारस में शिंजो आबे को दी गई श्रद्धांजलि

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर काशी में गंगा आरती के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान काशी वासियों और नमामि गंगे के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उनके मोक्ष की कामना की.

etv bharat
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 9, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 1:39 PM IST

वाराणसी: काशी से खास नाता रखने वाले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिस जगह पर शिंजो आबे बैठे थे, उसी जगह पर गंगा आरती कर उनके लिए मोक्ष की कामना की गई. गौरतलब है कि भारत और पीएम मोदी के साथ अच्छे रिश्तों के चलते पूरे देश में शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसके साथ ही देश भर में शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी जा रही है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को जापान में एक राजनैतिक सभा के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक गोली शिंजो आबे के सीने में लगी थी. उनको तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शिंजो आबे हमेशा भारत के शुभचिंतक रहे और पीएम मोदी के घनिष्ठ मित्र थे. इसके चलते शिंजो आबे के निधन पर भारत में शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. आबे के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग समेत पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.

भारत के साथ-साथ बनारस से भी शिंजो आबे का खास रिश्ता रहा है. बनारस दौरे पर आए शिंजो आबे ने मां गंगा की आरती करके अलग छाप छोड़ी थी. इतना ही नहीं जापान ने वाराणसी इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर (रुद्राक्ष) के लिए 186 करोड़ रुपये की मदद भी की थी. जिसके चलते बनारस वासियों ने शिंजो आबे के निधन पर बेहद दुख जताया. उनके लिए मोक्ष की कामना की और गंगा आरती कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें-स्मृति शेषः शिंजो आबे को बनारस में पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति से कराया था रूबरू, देखें VIDEO

इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि शिंजो आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया. काशी के विकास के लिए शिंजो आबे के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाई-बहनों के साथ खड़े हैं.

इधर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर प्रणाम वंदेमातरम समिति ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिंजों आबे को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि जापान भारत का मित्र देश है. शिंजो आबे के पीएम मोदी से बहुत अच्छे संबंध थे. उनका काशी से भी बहुत लगाव था. शिंजों आबे काशी में गंगा आरती में शामिल हुए थे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जापान की मदद से ही हुआ है. उन्होंने कहा कि शिंजो आबे के हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 9, 2022, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details