उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बार काउंसिल के सदस्यों ने पीएम मोदी से मिल कर रखी अपनी मांग

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी से बार काउंसिल के सदस्यों ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सामने अपनी मांगे रखीं. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि बार काउंसिल के सदस्यों की मांगों को गंभीरता से लिया जा रहा है.

पीएम मोदी ने बार काउंसिल के लोगों से की मुलाकात.

By

Published : Feb 19, 2019, 11:41 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचे. वहीं डीएलडब्लू में पहुंचकर उन्होंने 10 हजार पावर का इंजन डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी बार काउंसिल के लोगों और कुछ दिव्यांगजनों से मिले.


पीएम मोदी के वाराणसी पहुंचते ही बार काउंसिल के लोग कतार बद्ध तरीके से खड़े हो गए. वहीं उन्हें खड़ा देख पीएम मोदी उनसे मिलने लगे. बार काउंसिल के लोगों ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को अपना मांग पत्र को सौंपा, जिसमें उन्होंने बुजुर्ग वकीलों को पेंशन देने की बात की. साथ ही जिन वकीलों का निधन हो गया है, उनकी पत्नियों को विधवा पेंशन देने की बात कही और जो नए वकील हैं उन्हें कुछ किया जाए ताकि उनके भी घर चल सके. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं और जल्द ही कुछ न कुछ शासन प्रशासन की ओर से किया जाएगा.
वहीं बार काउंसिल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर अभिभूत नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम लोगों से मिले हैं, उससे लगता ही नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. साथ ही जिस तरीके से हम लोगों की बातों को प्रधानमंत्री ने सुना है उससे लगता है कि पीएम मोदी आने वाले दिनों में कुछ न कुछ बार काउंसिल और वकीलों के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें यह उम्मीद है कि जो भी वृद्धि वकील हैं, उनको पेंशन देने की भी बात भी पीएम मोदी जरूर पूरी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details