बार काउंसिल के सदस्यों ने पीएम मोदी से मिल कर रखी अपनी मांग - पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी से बार काउंसिल के सदस्यों ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सामने अपनी मांगे रखीं. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि बार काउंसिल के सदस्यों की मांगों को गंभीरता से लिया जा रहा है.
पीएम मोदी ने बार काउंसिल के लोगों से की मुलाकात.
वाराणसी: पीएम मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचे. वहीं डीएलडब्लू में पहुंचकर उन्होंने 10 हजार पावर का इंजन डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी बार काउंसिल के लोगों और कुछ दिव्यांगजनों से मिले.
वहीं बार काउंसिल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर अभिभूत नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम लोगों से मिले हैं, उससे लगता ही नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. साथ ही जिस तरीके से हम लोगों की बातों को प्रधानमंत्री ने सुना है उससे लगता है कि पीएम मोदी आने वाले दिनों में कुछ न कुछ बार काउंसिल और वकीलों के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें यह उम्मीद है कि जो भी वृद्धि वकील हैं, उनको पेंशन देने की भी बात भी पीएम मोदी जरूर पूरी करेंगे.