उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी शिकायतें - Member of Women Commission listened to complaints

वाराणसी में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना ने महिला जनसुनवाई की. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई पीड़ित महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई.

जनसुनवाई में सुनी शिकायतें
जनसुनवाई में सुनी शिकायतें

By

Published : Feb 3, 2021, 10:37 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना ने बुधवार को सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई की. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची पीड़ित महिलाओं ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से राज्य महिला आयोग की सदस्या अर्चना के समक्ष गुहार लगाई.

इस दौरान अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंची सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हेमलता ने जिला पूर्ति अधिकारी वाराणसी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. हेमलता ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसे लेकर वह आला अधिकारियों तक शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि जिला पूर्ती अधिकारी ने डिलीवरी के दौरान अवकाश नहीं दिया. साथ ही कार्य को लेकर अनावश्यक दबाव बनाया.


महिला जनसुनवाई में सामने आए 6 मामले

महिला जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, जमीन पर कब्जा और उत्पीड़न समेत 6 मामले सामने आए. राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी के अलावा विभिन्न थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details