वाराणसी : जिले में गुरुवार नदेसर स्थित एक होटल में भारत पर्यटन वाराणसी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार तथा झारखंड चैप्टर एवं बुद्धिस्ट इनबॉउंड टूरिज्म फर्टिनिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में टूरिज्म प्रमोशन एवं डेवलपमेंट पर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पर्यटन स्थलों के संवर्धन विकास के साथ देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई. कोरोना महामारी से उबरने के बाद वाराणसी एवं आस-पास के पर्यटन को कैसे फिर से पटरी पर लाया जाए और उसे गति प्रदान किया जाए इन मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 'प्रोत्साहन एवं विकास' पर बैठक - घरेलू पर्यटन विकास
वारणसी में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के संयुक्त तत्वाधान में टूरिज्म प्रमोशन एवं डेवलपमेंट को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पर्यटन के विकास को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में लगभग 35 टूर ऑपरेटर एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया.
![इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 'प्रोत्साहन एवं विकास' पर बैठक पर्यटन के विकास को लेकर हुई चर्चा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10332893-131-10332893-1611284269243.jpg)
पर्यटन के विकास को लेकर हुई चर्चा
घरेलू पर्यटन विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए प्रशंसा की
टूर ऑपरेटर एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने लिया भाग
लखनऊ से आए हुए इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन प्रतीक हीरा ने भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के द्वारा संचालित पर्यटन जन जागरूकता अभियानों जैसे 'देखो अपना देश', 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' आदि को घरेलू पर्यटन विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए प्रशंसा की. साथ ही सरकार के समर्थन में IATO द्वारा मजबूती से खड़ा होने की बात कही.