वाराणसी:कोरोना काल में उद्योग संचालन में हो रही दिक्कतों को लेकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक की गयी. बैठक में पूर्वांचल में उद्योग संचालन पर मंडरा रहे खतरे से निपटने पर विचार किया गया. उद्योगों के संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही गयी. इसके साथ ही आईआईए के पदाधिकारियों ने उद्यमियों से कोविड के नियमों के तहत उत्पादन करने की अपील की.
उद्योगों की धीमी रफ्तार पर हुई चर्चा
कोविड के दौरान उद्योगों की धीमी रफ्तार को तेजी देने के लिए आईआईए के उपाध्यक्ष आरके चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सबसे पहले आरके चौधरी ने सभी उद्यमियों से कोरोना के नियमों के तहत उप्तादन करने की बात कही. इस बैठक में माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एटरप्राइजेज (MSME) के क्रियान्वयन की धीमी रफ्तार को बल देने पर विचार किया गया. आरके चौधरी ने कहा कि एमएसएमई के संवर्धन के लिए कई प्रयास किये जा रहे है, मगर प्रयास के अनुरूप जमीनी स्तर पर प्रगति की रफ्तार काफी धीमी है.