वाराणसीः राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को सर्किट हाउस में जलनिगम, जलकल, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एनएचएआई के अधिकारियों साथ बैठक कर महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सड़कों की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश दिए. शहर उत्तरी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाइप लीकेज और जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने से कई स्थानों पर सड़क और पानी का जमाव हो रहा था. जिसके कारण वहां भी बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे थे. लोगों के आवागमन के दृष्टिकोण से जनहित में ठीक नहीं है.
अधिकारी पेयजल और सड़क की समस्या का तुरंत करें समाधानः रवींद्र जायसवाल
वाराणसी में राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को सर्किट हाउस में जलनिगम, जलकल, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सड़कों की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश दिए.
पेयजल की समस्या दूर करने के निर्देश
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने निर्देशित किया कि शिवरात्रि से पहले इन समझौतों की निर्माण या पैच वर्क का काम करा दिया जाए. जिससे कि लोगों के आवागमन में असुविधा न हो. वहीं भोजूबीर से सिंधोरा रोड पर पेयजल की पाइप लाइन और जल निकासी की पाइप लाइन को तत्काल मरम्मत का रोड के पैच वर्क का काम कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने मीरापुर बसही से पटेल चौराहा होते हुए नतिनिया दाई मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली मार्क का मरम्मत तत्काल कराते हुए सीसी रोड का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया. लालजी कुआं से 100 मीटर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर तत्काल पाइप लाइन डालकर रोड का मरम्मत का कार्य कराने का भी मंत्री ने निर्देश दिया.