वाराणासी: धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में प्रबुध्दजन समागम का आयोजन किया गया. शहर के लंका स्थित ग्लोरियस एकडमी में यह आयोजन हुआ. इसमें शहर के प्रबुद्ध जन शामिल हुए. इस आयोजन में भारत के युवाओं को रोजगार कैसे मिले, समाज नशा मुक्त कैसे हो इसपर चर्चा हुई.
प्रबुध्दजन समागम का आयोजन. आयोजन में समाजसेवी डॉ. एस. एन. सुब्बाराव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सुब्बाराव ने चंबल के बीहड़ में 600 डाकुओं को वापस नेक राह पर लाने वाले समाजसेवी हैं, जिनको राष्ट्रीय युवा अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
देश की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है
आयोजन में बताया गया कि हमें समाज को नशा और भुखमरी से दूर करना है. करोड़ों जिंदगी यहां नशे से बर्बाद हो जाती हैं. किसी प्रकार का नशा युवाओं में ना हो हमें इसके लिए काम करना होगा. देश की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है, जिसे हमलोगों को खत्म करना होगा. इसके लिए युवाओं को जागरूक होना होगा. इसके लिए गांधी के सिद्धांतों को मानना होगा जो भी आप समाज में चाहते हैं वह कार्य पहले आपको खुद करना होगा.
इसे भी पढ़ें:- कोचिंग की छात्राओं से छेड़खानी पर बोले एडीजी, एसपी-डीएम लेंगे एक्शन