उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News : श्री काशी विश्वनाथ धाम में सरकारी विभागों की दुकान खोलने के लिए हुई बैठक, हुआ ये निर्णय

श्री काशी विश्वनाथ धाम में सरकारी विभागों को दुकानें खोलने का रास्ता साफ हो गया है. धाम में बने एंपोरियम में आम लोगों को जल्द ही यह सुविधाएं मिलेंगी.

etv bharat
बैठक

By

Published : Jan 25, 2023, 8:58 AM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 11वीं बैठक मंगलवार को आयुक्त सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में पिछली बैठक की प्रगति रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई और आगामी प्रस्ताव भी बोर्ड के सदस्यों के सामने रखी गई. इस बैठक में सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम में बने एंपोरियम में सरकारी विभागों को शॉप को खोलने की अनुमति बोर्ड के अध्यक्ष मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दे दी.

बोर्ड के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एंपोरियम के ग्राउंड फ्लोर की बुकिंग प्रक्रिया चालू है. सरकारी विभागों को निर्धारित मूल्य पर देने का निर्णय लिया गया. प्रथम तल के इंपोरियम का आवंटन 21% दर को कम करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा इस बैठक में स्प्रिचुअल बुक स्टोर के आवंटन के लिए धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन करने वाली संस्थाओं को रियायती दर पर उपलब्ध कराने की बात पर सदस्यों ने मुहर लगाई गई है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने समिति के समक्ष अपनी प्रगति आख्या में बताया कि परिसर के 10 से अधिक भवन का आवंटन हो चुका है. उनका सदुपयोग अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, 77 दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित कर दी गई हैं. यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मंदिर के हर प्रवेश द्वार पर काउंटर बनाकर टिकट और उचित जानकारी देने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही बाबा के भोग प्रसाद बनाने के लिए नई भोगशाला तैयार कर ली गई है, जिसमें जल्द ही बाबा की आरती के समय बनने वाले भोग प्रसाद को तैयार कराया जाएगा.

जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने कहा कि परिसर में साइनेज और आवंटित दुकानदारों के लिए भी एक फ्रेम और एक डिजाइन के प्लेट्स लगाया जाए और उनकी सूचनाएं हर प्रवेश द्वार के आसपास लगाया जाए. इससे एक रूपता और खूबसूरती पूरे परिसर की बनी रहेगी. इस बैठक में डीसीपी काशी, वीडीए के उपाध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ेंः बनारस में बढ़ रहे हैं सड़क हादसों को रोकने के लिए ऐप बनेगा मददगार, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details