वाराणसी: शहर के मंडुवाडीह इलाके के मंडौली क्षेत्र के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव दवा कारोबारी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद दवा कारोबारी को तुरंत जेल भेज दिया गया.
वाराणसी: दवा कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, भेजा गया जेल - medicine dealer tested coorna positive
वाराणसी में दवा कारोबारी की रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आई है. नियमों की अनदेखी करने की वजह से दवा कारोबारी को अस्पताल से डिस्चार्ज करते ही जेल भेज दिया गया.
कुल 13 लोग हुए थे संक्रमित
दवा कारोबारी की संदिग्ध रूप में पहली जांच होने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था. बावजूद इसके दवा कारोबारी ने नियमों का उल्लंघन कर ई-पास का गलत इस्तेमाल किया और बिना मास्क व ग्लव्स के घूम कर लोगों को खाने पीने की सामग्री वितरित की. बीते 24 मार्च को दवा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिजनों का भी सैंपल लिया गया तो पता चला कि कारोबारी के संपर्क में रहने की वजह से पुलिसकर्मी, कर्मचारी सहित कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे.
दवा कारोबारी पहुंचा सलाखों के पीछे
जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दवा कारोबारी के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया था. यही वजह है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दवा कारोबारी को जेल भेज दिया गया. जेल में 14 दिनों तक क्वारंटाइन किए जाने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.