वाराणसी: जिले के मंडुआडीह क्षेत्र के मड़ौली से कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. यहां एक दवा व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके मिलने के बाद सप्तसागर दवा मंडी को 3 दिनों के लिए बंद भी कर दिया गया है. वहीं, क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.
वाराणसी: दवा व्यवसायी निकला कोरोना पॉजिटिव, सप्तसागर दवा मंडी बंद - saptasagar dawa mandi
यूपी के वाराणसी में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले की सप्तसागर दवा मंडी को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. दवा व्यवसायी मंडुआडीह का रहने वाला है. इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.
अमेरिका से आया था व्यवसायी
मड़ौली निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति दवा व्यवसायी है. जो पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में जांच के लिए गया था. उस समय उसे खांसी और बुखार था. सीएससी शिवपुर में सैंपल 20 अप्रैल को लिया गया था. जिसके बाद रिपोर्ट आने पर कोरोना पॉजीटिव पाया गया. सूत्रों की माने तो यह अमेरिका से लौटा था और इसका सप्तसागर दवा मंडी में व्यवसाय है.
दवा मंडी बंद करने के आदेश
दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सप्तसागर दवा की थोक मंडी को 3 दिन बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. अगले 3 दिन यहां सैनिटाइजेशन होगा. वहीं, दवा एसोसिएशन से एक प्लान मांगा गया है कि 3 दिन बाद इसे किस तरह दुकानों को रोस्टर से खुलवा कर चालू कराया जाए. एसोसिएशन के प्लान का पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की ओर से संयुक्त परीक्षण करा कर आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.
कोरोना के 26 मामले
अब तक कोरोना के 26 मामले सामने आए हैं जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 8 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी 17 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. उस इलाके को सील करके स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों की सैंपलिंग कर रही है.