वाराणसीःवैसे तो बनारस शहर अपनी बहुत सी चीजों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो यहां आने वाले सैलानियों को काफी अट्रैक्ट करती हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण है बनारस के गंगा घाट, जिनकी अपनी अलग पहचान है. इसकी प्रमाणिकता और इसकी प्राचीन विरासत बनारस को बिल्कुल अलग करती है. यही वजह है कि पर्यटकों को हाईटेक सुविधाएं देने के लिए नए-नए घाट बनाए जा रहे हैं. बनारस के नमो घाट के पास में आधी केशव घाट से पहले एक ऐसा मेडिकेटेड घाट बनाया जाएगा. यहां पर प्लांटेशन काफी घने स्तर पर करने के अलावा पाथवे और पार्क तैयार किया जाएगा. जो यहां आने वाले हर उम्र के लोगों के साथ खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि नमो घाट को लेकर पर्यटकों का जो अट्रैक्शन है वह काफी है. नमो घाट के उद्घाटन से पहले ही यहां पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. यही वजह है कि अब इस के आसपास के घाटों को डेवलप करने की तैयारी भी की जा रही है. नमो घाट से आगे बढ़ने पर आधी केशव घाट से पहले के एरिया को एक नए मेडिकेटेड घाट के रूप में डेवलप किया जाएगा.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस घाट पर डेंस प्लांटेशन की तैयारी की जा रही है. यहां पर जितने भी पौधे लगाए जाएंगे वह मेडिकेटेड होंगे, जो अपने आप में लोगों को स्वास्थ्य का लाभ देंगे. साथ ही साथ यहां आने वाले वृद्ध और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर इस घाटको तैयार किया जाएगा. यहां सीढ़ियों की जगह रैंप बनाने की तैयारी की गई है, ताकि बुजुर्ग बच्चों के साथ दिव्यांगजन भी यहां तक पहुंच सकें और घाट के इस माहौल का आनंद ले सकें.