वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. ऐसे में मेडिकल टीम ने शनिवार को कुलपति तिवारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे है, वैसे-वैसे महंत को मनाने का प्रशासनिक अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे है.
डॉ. कुलपति तिवारी के अनशन के मद्देनजर शहर भर के अधिकारी उन्हें मनाने के प्रयास में लगे हुए हैं. शनिवार को दोपहर में दशाश्वमेध के एसओ, सीओ सहित एसीएम द्वितीय ने टेढ़ी नीम स्थित महंत आवास पर कुलपति तिवारी से मुलाकात की और अनशन तोड़ने का आग्रह किया. रात को मेडिकल टीम पहुंची और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. डॉ. आरपी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम ने कुलपति तिवारी का ब्लड प्रेशर और प्लस रेट नापने के बाद यूरिन सैम्पल भी लिया.