उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एक फोन पर मौजूद होंगे डॉक्टर, हेल्थ यूनिट शुरू करने की तैयारी - लोकसभा

ट्रेन में सफर के दौरान यदि यात्री की तबीयत बिगड़ी तो चिकित्सक एक फोन पर मौजूद होंगे. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में हेल्थ यूनिट का नया सेटअप खोले जाने का प्लान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 11:40 AM IST

स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने दी जानकारी

वाराणसी : जिले में जहां एक ओर पर्यटन के क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है. अगर बात करें कि शहर में आने वाली ट्रैफिक की तो सबसे अधिक पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से आते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर लोगों के लिए सुविधाओं का होना जरूरी हो जाता है. इसी को देखते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर विभाग अब चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए एक जगह तैयार करने जा रहा है, जहां यात्रियों को होने वाली मेडिकल की दिक्कतों का उपचार किया जा सके और उन्हें सही समय पर दवाइयां उपलब्ध हो सकें.

हेल्थ यूनिट का सेटअप खोले जाने का प्लान

30 साल बाद रेलवे स्टेशन पर बड़े बदलाव :वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र अलग-अलग पायदान पर विकास के नए आयाम रच रहा है. पर्यटन, मेडिकल, शिक्षा हो या फिर रेल. हर क्षेत्र में बड़े परिवर्तनकारी फैसले लिए गए हैं. बनारस में इन दिनों मेडिकल पर भी बहुत काम हो रहा है. इसी के साथ लगभग 30 साल बाद वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. अभी तक कैंट स्टेशन पर खाने-पीने की चीजें तो मौजूद थीं, लेकिन मेडिकल की सुविधाओं का अभाव देखने को मिल रहा था. अब रेलवे की ओर से एक मेडिकल सर्विस प्रोवाइडर को परिसर में जगह दी जा रही है, जहां यात्रियों को सस्ती दरों पर उपचार मिल सकेगा.

फाइल फोटो

सर्विस प्रोवाइडर कैंट स्टेशन पर देंगे सुविधाएं :इस बारे में ईटीवी भारत ने बातचीत की स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित से. उन्होंने बताया, 'यात्रा के दौरान जो मेडिकल इमरजेंसी होती है उसे दुरुस्त रखने के लिए रेलवे के पास एक स्टेबलिस्ड सिस्टम है. इसमें यात्री को कोई भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम को आता है और रेलवे का डॉक्टर उनको अटेंड करता है. इस सुविधा को और भी सुदृढ़ करने के लिए प्रपोजल हमारे पास आया है. इसमें रेलवे स्टेशन पर बहुत ही कम मूल्य पर हेल्थ फैसिलिटी देने के लिए सर्विस प्रोवाइडर ने रिक्वेस्ट दी है.' बता दें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई तरह की आधुनिक सुविधाओं को शुरू किया गया है, जिससे उन्हें यात्रा में आसानी हो सके.

फाइल फोटो

कई तरह की जांच की मिलेगी सुविधा :उन्होंने बताया कि, 'इस सुविधा को शुरू करने के लिए मेडिकल सर्विस प्रोवाइडर ने हमसे एक छोटा सा स्पेस मांगा है. इससे यात्रियों को होने वाली मेडिकल की छोटी-मोटी जो दिक्कतें होती हैं उनको बहुत ही कम कॉस्ट पर अटेंड करेंगे. इसे लेकर हम लोग स्टेशन परिसर में एक उपयुक्त जगह की तलाश कर रहे हैं. जहां पर सर्विस प्रोवाइडर को इस सुविधा को दिया जाए, जिससे यात्रियों को और भी अधिक लाभ मिल सके. इसमें राउंड द क्लॉक डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे और जो नॉर्मल मेडिकल टेस्ट होते हैं, जिनमें ब्लड प्रेशर, एक्सरे, शुगर आदि की जांच बहुत ही कम लागत पर की जाएगी.' कैंट पर यह सुविधा होने से लाखों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है.



हेल्थ यूनिट का नया सेटअप बनाने का प्लान :बता दें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में हेल्थ यूनिट का नया सेटअप खोले जाने का प्लान है. इसमें ऑनकॉल चिकित्सक रहेंगे. ट्रेन में सफर के दौरान अगर किसी यात्री की तबीयत बिगड़ती है तो फोन कॉल पर चिकित्सक मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान मरीज का एक रुपये में उपचार और दस रुपये में किसी भी प्रकार जांच की जाएगी. शुरुआत में दस बेड का यूनिट होगा. इसके साथ ही यहां पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. यह एंबुलेंस कैंट स्टेशन पर ही मौजूद रहेगा. प्लेटफॉर्म पर इमरजेंसी सेंटर बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने पर डॉक्टर कॉल पर पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें : हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस होगा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का सिग्नल, नहीं होगी कोई दुर्घटना

यह भी पढ़ें : बनारस में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, जानें क्या है इसकी खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details