उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: क्वारंटाइन दवा कारोबारी बांट रहा था खाना, निकला पॉजिटिव, FIR दर्ज - वाराणसी से कोरोना की ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दवा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. क्वारंटाइन होने के बावजूद दवा कारोबारी ने अपना काम लगातार जारी रखा और इससे कई लोगों में संक्रमण फैल चुका है. इसके मद्देनजर पुलिस ने दवा कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वाराणसी में दवा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव मिला.
वाराणसी में दवा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव मिला.

By

Published : Apr 29, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 1:11 PM IST

वाराणसी: एक दवा कारोबारी ने जिले के लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया है. यह दवा कारोबारी मंडुवाडीह क्षेत्र के मंडौली इलाके का रहने वाला है. 20 अप्रैल को कारोबारी का सैंपल लिया गया था और 24 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

वाराणसी में दवा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव मिला.

इस दौरान उसे घर पर रहने और लोगों से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी दवा कारोबारी ने इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए न सिर्फ अपनी दुकान पर पहुंचकर अपने काम को जारी रखा बल्कि जारी किए गए एसएनसीएल पास सर्विस का गलत इस्तेमाल किया. दवा कारोबारी ने पुलिसवालों और अन्य लोगों के बीच खाने के पैकेट और मट्ठे के पैकेट वितरित कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया, जिसके बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और दवा कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कई लोगों में फैलाया संक्रमण
बता दें कि यह दवा कारोबारी हाल ही में विदेश से भी लौट कर आया था. जांच के बाद उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद दूसरी रिपोर्ट आने तक उसे घर पर ही रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन दवा कारोबारी लगातार लोगों के संपर्क में बना रहा, जिसका नतीजा यह हुआ कि अब तक इसके संपर्क में आने वाले आठ लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से उसके परिवार के ही चार सदस्य, जिनमें एक डेढ़ माह का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा अभी दवा कारोबारी की दुकान के तीन कर्मचारियों समेत दो अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कई पुलिसकर्मियों ने दवा कारोबारी द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए मैसेज को देखने के बाद खुद की सुरक्षा देखते हुए अपनी जांच करवाई है, जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक इस दवा कारोबारी ने आठ से नौ दिनों में जांच के बाद दुकान पर बैठकर और घूम-घूम कर खाना और मट्ठा बांटकर हजारों लोगों से संपर्क साधा है, जिनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. इस बड़े खतरे को भांपते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट में आने की बात कर रहा है.

इस बाबत जिलाधिकारी वाराणसी ने कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने साफ कहा है कि कारोबारी से मिलने वालों की लिस्टिंग की जा रही है और नियमों का उल्लंघन, स्वास्थ्य गाइडलाइन को फॉलो न करने के एवज में कारोबारी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details