वाराणसी : काशी के आईआईटी बीएचयू ( IIT-BHU)के 1971 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (Department Of Mechanical Engineering) के पूर्व छात्र और वेद ससोमेकनिका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, कानपुर के प्रमोटर आर.एन. त्रिपाठी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में मेकट्रॉनिक्स एंड आटोमेशन लैब की स्थापना के लिए रुपये एक करोड़ का दान दिया है.
जानकारी के मुताबिक आर.एन त्रिपाठी ने अपने बैच के दो साथियों वी.एस. गर्ग और राजीव पांडेय के साथ सपरिवार संस्थान का दौरा किया. इस दौरान निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने संस्थान में सभी का स्वागत किया. साथ ही आरएन त्रिपाठ ने आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन को एक करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया जबकि संस्थान ने दान देने वाले के सम्मान में प्रस्तावित प्रयोगशाला का नाम "आर.एन. त्रिपाठी (मेक, 1971 बैच) मेकट्रॉनिक्स एंड आटोमेशन लैबोरेटरी" रखने का निर्णय लिया.
प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि मेकट्रॉनिक्स एंड आटोमेशन लैब दो चरणों में नवीनतम आधुनिक उपकरण सुविधा से सुसज्जित होने वाली एक उन्नत प्रयोगशाला होगी. प्राप्त दान का उपयोग चरण- I में औद्योगिक मेकट्रॉनिक्स प्रशिक्षण प्रणाली, एकीकृत रोबोटिक मिग वेल्डिंग सेल, कम्प्यूटरीकृत अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग मशीन, मिनी रोबोट डीआईवाई किट (5 एक्सिस) आदि जैसे आधुनिक उपकरणों के साथ उक्त प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए किया जाएगा. दाता से प्राप्त होने वाली अतिरिक्त सहायता से एक वर्ष के बाद अन्य आधुनिक उपकरण सुविधा के साथ प्रयोगशाला को दूसरे चरण में और विकसित किया जाएगा.