उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: महापौर ने किया रास्ते और नाली का शिलान्यास - foundation stone of road and drain

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में महापौर ने वार्ड नंबर 5 में एक रास्ते और नाली का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वार्ड में कोई भी गली कच्ची न रह जाए.

रास्ते और नाली का शिलान्यास
रास्ते और नाली का शिलान्यास

By

Published : Oct 24, 2020, 10:33 AM IST

वाराणसी:शहर के वार्ड नंबर 5 हुकुलगंज के मकबूल आलम रोड स्थित श्री ब्रह्मदेव मंदिर तक रास्ता एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. महापौर मृदुला जायसवाल ने पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में इसका शिलान्यास किया. इस कार्य को संपन्न कराने में कुल 14 लाख 23 हजार रुपये की लागत आएगी.

इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महापौर मृदुला जायसवाल ने कहा कि हुकुलगंज में संपूर्ण विकास कराया जाएगा. मेरा पूरा प्रयास होगा कि यहां की कोई भी गली कच्ची न रह जाए और सभी गलियों में पेयजल पाइप लाइन और सीवर लाइन का कार्य भी पूर्ण हो जाए. इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी.

वहीं क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने नगर निगम के 14वें वित्त योजना से हो रहे इस कार्य का पूरा श्रेय महापौर को दिया. उन्होंने कहा कि महापौर की ओर से प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे विकास कार्यों से हम पूर्णतया आश्वस्त हैं कि क्षेत्र में कोई भी गली कच्ची नहीं बचेगी. इसके पहले महापौर मृदुला जायसवाल ने श्री ब्रह्मदेव मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details