वाराणसी: लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद निगरानी कर रहे हैं. यही वजह है कि इस वैश्विक महामारी के दौर में भी जिले के अलग-अलग वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं. अधिकारियों के साथ वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने भी इस दिशा में पहल करते हुए सोमवार को जिले में 14वें वित्त आयोग शेजारी निधि से लगभग छह से ज्यादा वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. शिलान्यास और लोकार्पण का कार्य नगर निगम परिसर से किया गया.
वाराणसी: मेयर ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास - वाराणसी मेयर मृदुला जायसवाल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लॉकडाउन के बाद विकास कार्य फिर से पटरी पर उतर रहा है. सोमवार को जिले की मेयर मृदुला जायसवाल ने कई वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
कई वार्डों में शुरू हुआ विकास कार्य
महापौर मृदुला जायसवाल ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय पर वार्ड संख्या-7 नई बस्ती, वार्ड संख्या-26 पहाड़िया, वार्ड संख्या-16 पाण्डेयपुर, वार्ड संख्या-17 नारायणपुर, वार्ड संख्या-54 कतुआपुरा, वार्ड संख्या-86 जमालुद्दीनपुरा, वार्ड संख्या-80 सादुल्लापुर में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. करोड़ों रुपये की इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण बहुत पहले होना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह कार्य रूका हुआ था. शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह कार्य पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें.
जल्द पूरे होंगे कार्य
महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि इन कार्यों से लोगों को राहत मिलेगी. इसमें इंटरलॉकिंग, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत, कच्ची गली के निर्माण के अलावा अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों की तमाम समस्याओं को खत्म करने के लिए इस महामारी के दौर में भी विकास कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. यह काम जल्द पूरे हो इस पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसे दो कार्य हैं, जिनका लोकार्पण भी किया गया है. इनमें वार्ड संख्या-26 अशोक नगर में कच्ची गली व इंटरलॉकिंग के कार्य का लोकार्पण और वार्ड संख्या-16 में गैस गोदाम मार्ग से हनुमानजी मंदिर तक इंटरलॉकिंग के कार्य का लोकार्पण संपन्न हुआ है. दोनों कार्य लगभग 46 लाख रुपये की लागत से संपन्न हुए हैं.