उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

17 दिसंबर को वाराणसी में होगा महापौर परिषद सम्मेलन, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन - वाराणसी में होगा महापौर परिषद सम्मेलन

यूपी के वाराणसी में 17 दिसंबर को अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसकी थीम न्यू अर्बन इण्डिया है. अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा न्यू अर्बन इंडिया थीम पर प्रस्तुतीकरण एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा.

प्रधान कार्यालय वाराणसी.
प्रधान कार्यालय वाराणसी.

By

Published : Dec 15, 2021, 8:06 PM IST

वाराणसी:नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा न्यू अर्बन इण्डिया थीम पर अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का वाराणसी में 17 दिसंबर को आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के मेयर हिस्सा लेंगे.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरदीप सिंह पुरी केन्द्रीय मंत्री शहरी कार्य व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार, आशुतोष टण्डन मंत्री नगर विकास एवं नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलन विभाग, मंत्री अनिल राजभर, डॉ. नीलकण्ठ तिवारी, रवीन्द्र जायसवाल और महेश चन्द्र गुप्ता तथा नवीन जैन अध्यक्ष अखिल भारतीय मेयर काउसिंल की उपस्थिति के साथ उत्तर प्रदेश की अमृत नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं सम्मानित लोग और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण भी हिस्सा लेंगे. देश के 4800 स्थानीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद एवं अधिकारीगण भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनेंगे. अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा न्यू अर्बन इंडिया थीम पर प्रस्तुतीकरण एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा.

वाराणसी स्थानीय प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी वाराणसी द्वारा भी लघु फिल्म प्रदर्शित की जायेगी. इसके अतिरिक्त महापौर, नगर निगम पुणे, महाराष्ट्र एवं महापौर, नगर निगम सूरत, गुजरात द्वारा क्रमशः स्वच्छ भारत मिशन और अमृत मिशन के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण और नगरीय विकास के विभिन्न विषयों पर महापौर के 5 समूहों द्वारा अलग-अलग विमर्श किया जायेगा और ग्रुप डिस्कसन किया जाएगा. सम्मेलन के साथ-साथ न्यू अर्बन इण्डिया एवं बदलते उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है, जो 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2021 तक लगायी जायेगी. इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के नगरीय विकास से सम्बंधित उत्कृष्ट उपलब्धियों की झलक विभिन्न मॉडल एवं ऑडियो विजुअल कन्टेन्ट के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details