उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना गुलाम यासीन के प्रतिनिधिमंडल ने नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - वाराणसी ताजा समाचार

यूपी के वाराणसी में मौलाना गुलाम यासीन की ओर से सोमवार को भेजे गए एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से मुलाकात की. उन्होंने तत्काल यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

मौलाना गुलाम यासीन का प्रतिनिधिमंडल
मौलाना गुलाम यासीन का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Apr 12, 2021, 8:00 PM IST

वाराणसी: जिले में मौलाना गुलाम यासीन की ओर से सोमवार को भेजे गए एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से मुलाकात की. उन्होंने यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पर आपत्ति दर्ज करता हुए इसे कौमी एकता के विरुद्ध बताया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने तत्काल यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

मुस्लिम समाज के लोगों ने जताई नाराजगी
मौलाना गुलाम यासीन के नुमाइंदे फकीर अबूसहमा कादिर रिजवी ने बताया कि डासना (गाजियाबाद) के देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब को अपशब्द कहा और मुस्लिम धर्म एवं धर्म विशेष में आस्था रखने वालों के बारे में अश्लील भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम धर्म के धार्मिक विश्वासों का अपमान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के ऐसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है. उन पर मुकदमा कायम कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details