उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सूदखोरी मामले में वांछित आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर

वाराणसी के चेतगंज थाने में दर्ज सूदखोरी के मामले में वांछित अभियुक्त मटरू राय ने बुधवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

etv bharat
मटरू राय ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण,सूदखोरी के मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा

By

Published : Jun 15, 2022, 5:46 PM IST

वाराणसी: चेतगंज थाने में दर्ज सूदखोरी के मामले में वांछित अभियुक्त मटरू राय ने बुधवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस सरगर्मी से मटरू राय की तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि चेतगंज थाने के मामले में वांछित रमेश रॉय उर्फ मटरू रॉय ने पुलिस चौकसी को धता बताते हुए बुधवार को एसीजेएम प्रथम विश्वजीत सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी की पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इस बीच आरोपी अधिवक्ता अनुज यादव, विकास सिंह और मनीष रॉय के साथ कोर्ट पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में गोकशी करते 7 लोग गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस के चौतरफा घेराबंदी से घबराकर गैंगेस्टर मटरू राय ने न्यायलय में समर्पण किया है. थाना चेतगंज पर एक व्यापारी ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था. हिस्ट्रीशीटर मटरू राय पर पहले भी दर्जनों गंभीर मुकदमों में दर्ज हैं. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार पेशेवर अपराधियों एवं माफिया तत्वों के खिलाफ कठोर अभियान चला रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details