वाराणसी: नदेसर क्षेत्र के डाकघर के समीप पीसीएफ प्लाजा कॉम्प्लेक्स स्थित एक पैथोलॉजी में गुरुवार की सुबह आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझा पाती तब तक पैथोलॉजी सेंटर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. आग लगने से आस पास अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद ही आग पर काबू पाया गया.
प्रथम दृष्टया इसकी वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. पीसीएफ प्लाजा बिल्डिंग में लगे आग से बचाव के सारे उपकरण महज शोपीस साबित हुए. आग लगने की सूचना पर पहुंचे लैब के संचालक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि पड़ोसी ने उन्हें आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और मौके पर पहुंचे. सूचना के लगभग एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया.