वाराणसी: धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में बुधवार से होली शुरू हो जाता है. आज के दिन बाबा श्री काशी विश्वनाथ माता पार्वती का गौना करा के लाते हैं और इस खुशी में लोग रंग और गुलाल से होली खेलते हैं. बुधवार को यहां बाबा महाश्मशान की पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गई. यहां भगवान भोलेनाथ ने अपने औघड़ रूप में जलती चिताओं के बीच भस्म की होली खेली.
अनोखी शोभा यात्रा
बाबा मसान की शोभायात्रा में बग्घी, ऊंट, घोड़ा, ट्रक पर शिव तांडव नृत्य करते औघड़ नर मुंडो की माला पहने थे और बाबा मसान नाथ की जय, हर हर महादेव और गगन भेदी जयकारा लगा रहे थे. बनारसी मस्ती में सराबोर श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा और उल्लास के साथ इसमें हिस्सा लिया.