उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बेसहारा बच्चों का सहारा बना मारवाड़ी युवा मंच, बांटे राशन सामग्री - coronavirus

वाराणसी में अधिक मास के पर्व पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा गरीब व अनाथ बच्चों को राशन सामग्री व आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया.

बच्चों को राशन के पैकेट देते कार्यकर्ता.
बच्चों को राशन के पैकेट देते कार्यकर्ता.

By

Published : Sep 28, 2020, 10:05 AM IST

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी की ऐसी मान्यता है कि यहां कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो सकता. इसी क्रम में अनाथ बच्चों की सहायता के लिए मारवाड़ी युवा मंच ने पहल की है. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा अनाथ बच्चों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है.

मारवाड़ी युवा मंच काशी शाखा द्वारा "नर सेवा नारायण सेवा" की भावना के साथ युवा मंच सेवा माह कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है, जो 27 सितंबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर 2020 तक चलेगा. इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा प्रत्येक रविवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गरीबों व अनाथ बच्चों को राशन तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा.

इसी क्रम में रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत के पहले दिन मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा सेवा माह का पहला कार्यक्रम राम कटोरा में आयोजित किया गया. इस दौरान संसद द्वारा अनाथ बच्चों को राशन सामग्री सहित आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई.

संस्था द्वारा अधिक मास के पावन माह में काशी सेवा समिति रामकटोरा में गरीब अनाथ बच्चों के बीच राशन व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. संस्था द्वारा आगे भी ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से गरीब व अनाथ लोगों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा.

-हितेश मुरारका, अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच काशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details