वाराणसी. जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पश्चिमपुर गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने अपने दो मासूम बेटों के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया. विवाहित ने मिट्टी तेल अपने और बच्चों के ऊपर छिड़कर आग लगा ली. गंभीर स्थिति होने पर ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
रविवार को बड़ागांव क्षेत्र के पश्चिमपुर गांव में संजू देवी (35) ने अपने दो बच्चों सूर्यांश (7), प्रियल (3 माह) के साथ मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि संजू देवी के घर हमेशा उसके पति रवि प्रकाश के जीजा राज के घर आने-जाने को लेकर झगड़ा होता रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि संजू का जीजा बातचीत में अक्सर रवि प्रकाश की पिटाई भी कर देता था.
शनिवार को भी रवि का जीजा राज गांव आया था. बिना किसी को बताए रवि संजू को लेकर कही चला गया. दोपहर बाद आने पर जीजा-साले में कहासुनी भी हुई थी. रविप्रकाश का जीजा राज फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी गांव निवासी है. कहासुनी के बाद जीजा राज अपने घर चला गया.