वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भदवा गांव में शौच के लिए निकली विवाहिता के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी कर दी, जिससे गांव में भारी तनाव व्याप्त हैं. इस मामले में चोलापुर पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर धारा 354 क, ख के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वाराणसी: शौच के लिए गई महिला से युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज - varanasi latest news
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चोलपुर थाना वाराणसी.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार भदवा गांव की एक विवाहिता शनिवार देर रात घर के पीछे शौच के लिए गई थी. आरोप है कि उसी समय गांव के एक दलित युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला के शोर मचाने पर युवक भाग गया. इस दौरान महिला के कपड़े फट गए और मंगलसूत्र खो गया. इस मामले को लेकर पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि गांव के लोगों समेत पुलिस तनाव को खत्म करने में जुटी हुई है.