उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने दहेज उत्पीड़न के लगाए आरोप - वाराणसी में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मायके वाले ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा .
मायके वाले ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा .

By

Published : Sep 19, 2020, 1:07 AM IST

वाराणसी: जिले में 22 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस साल जून में उसकी शादी हुई थी. वहीं विवाहिता के मायके वाले ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मृत महिला के पति अंकित राय और ससुर राकेश राय को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घटना जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र की है.

जिले के विरदोपुर क्षेत्र के अंकित राय का विवाह जून भदोही जिला निवासी शीतला राय के साथ हुआ था. महिला के मायके वाले ने बताया कि विवाह के समय से ही लड़के वाले स्कॉर्पियो गाड़ी और 15 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे. महिला के दादा राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि 17 सितंबर को उनकी पोती ने रात के 8 बजे उनसे बात की थी. उसने बताया था कि वहां पर लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.

दादा राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सुबह हम लोगों को उसकी मौत की खबर मिली. लड़के वालों ने पोती को मार डाला है. मृतका के मायके वालों ने मृतका महिला के पति, सास-ससुर, देवर और मामा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details