वाराणसी:चोलापुर थाने में प्रेमी युगल की शादी की खबर चर्चा में है. चोलापुर थाना में लंबी चली पंचायत के बाद अंतरजातीय प्रेमी युगल के जिद के आगे परिजनों को झुकना पड़ा. फिर थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
- युवक-युवती के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- परिवार की अनुमति न मिलने पर दोनों कुछ समय पहले घर से भाग गए थे.
- इसमें लड़की के परिजनों ने लड़के पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया था.
- जबकि लड़के के परिजनों ने लड़के के गुमशुदगी का तहरीर थाने में दिया था.
- दोनों घर से भाग कर मुंबई में रहते थे, जहां दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी.