उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Valentine Week: इजहार-ए-इश्क को मुकम्मल करने में बाजार निभा रहे भूमिका - वाराणसी खबर

वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार सज चुकी हैं. इन दिनों बाजार में अनेक प्रकार के गिफ्ट आइटम चॉकलेट आए हुए हैं. दुकानदार ने बताया कि इस बार हैंड मेड चॉकलेट्स, एलइडी फोटो फ्रेम, वैलेंटाइन कोंबो पैक के अलावा एवरग्रीन आइटम्स की भी डिमांड बहुत ज्यादा है.

वाराणसी खबर
वाराणसी खबर

By

Published : Feb 8, 2021, 7:47 AM IST

वाराणसी: मोहब्बत हमेशा जवां होती है. बस इसका इजहार अलग-अलग अंदाज में किया जाता है. बात जब फरवरी के महीने की हो तो इजहार-ए-इश्क करने से कोई दिल भला क्यों चुके. क्योंकि फरवरी मोहब्बतें महीना होता है. हर युवा बेसब्री से इस महीने का इंतजार करता है. इस महीने में पड़ने वाले वैलेंटाइन वीक में सभी युवा अपने मोहब्बत को कुछ नई यादों के साथ संजो कर रखते हैं. युवाओं की यादों को सहेजने में बाजार भी इन दिनों अपनी भूमिका बढ़ चढ़कर निभा रहे हैं. इन दिनों बाजार में अनेक प्रकार के गिफ्ट आइटम चॉकलेट आए हुए हैं. जिसके जरिए युवा अपने प्रेम का इजहार कर अपनी बात को अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं.

वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार तैयार.

सज गए हैं बाजार, हैंडमेड चॉकलेट की डिमांड ज्यादा
हमेशा की तरह इस वर्ष भी वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार सज चुकी हैं. बाजार में अनेक तरीके के आइटम भी मौजूद है. इस बार हैंडमेड चॉकलेट्स की डिमांड काफी ज्यादा है. क्योंकि इस बार अलग-अलग रंग रूप में हैंडमेड चॉकलेट बाजार में आए हैं. जिसमें कुछ अलग अलग कोट्स भी लिखे हुए हैं. जिसके जरिए युवा अपने दिल की बात कह सकते हैं. इसके साथ ही अन्य उपहारों में एलइडी फोटो फ्रेम, वैलेंटाइन कोंबो पैक, कोविड कोंबो पैक, कपल टी-शर्ट भी युवाओं को खूब लुभा रहे हैं.

वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार तैयार.

हैंड मेड चॉकलेट से महिलाओं को मिल रहा रोजगार
बातचीत में दुकानदार संजीव खेमका ने बताया कि इस बार हैंड मेड चॉकलेट्स, एलइडी फोटो फ्रेम, वैलेंटाइन कोंबो पैक के अलावा एवरग्रीन आइटम्स की भी डिमांड बहुत ज्यादा है. जिनमें लव मीटर, लाइटिंग बोतल, कॉफी मग अन्य सामान शामिल है. उन्होंने बताया कि इस बार हैंडमेड चॉकलेट बनाने के पीछे दो उद्देश्य रहे. एक तो कोरोना काल में लोगों तक सभी चीजें शुद्ध पहुंचे. दूसरा चॉकलेट के कारण महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है, जो कि बहुत अच्छी पहल है.

टेडी.

कोविड कॉम्बो पैक भी लुभा रहे लोगों का मन
साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार आर्चीज में कोविड कोंबो पैक बनाया है, जिसमें कॉफी मग, मास्क, कुशन शामिल है. उसका उद्देश्य यह है कि अभी भी यह महामारी पूरी तरीके से गई नहीं है. हमें अभी भी सावधानी व सतर्कता बरतनी है और सावधानी के साथ ही वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करना है.

कपल टी-शर्ट

युवाओं में है उत्साह
बातचीत में ग्राहक रोमा गुप्ता ने बताया कि हम सब बेसब्री से वैलेंटाइन का इंतजार करते हैं. इस बार यह इंतजार और ज्यादा रहा. क्योंकि कोविड वैक्सीनेशन के बाद यह पहला मौका है, जब हम यूथ कोई फेस्टिवल सेलिब्रेट करेंगे. हम बहुत उत्साहित हैं और हम अपने तरीके से अलग-अलग तैयारियां कर रहे हैं.

कॉफी मग

ABOUT THE AUTHOR

...view details