वाराणसी:भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कैथी स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में क्षेत्र के विकास में सभी से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र को पर्यटन, धार्मिक पर्यटन तथा रोजगार के अवसर को बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित करने की योजना है. जिससे यह क्षेत्र विश्व मानचित्र पर दार्शनिक स्थल के रूप में दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2021: आरक्षण सूची को लेकर घमासान, धांधली का आरोप
करोड़ों की लागत से हो रहा काम
मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण में आने वाली जमीन के मालिकों से कहा कि सड़क की चौड़ाई 9 मीटर रखी गई है. इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य होंगे सबकी सहमति से किये जायेंगे. पीडब्ल्यूडी द्वारा मंदिर का सौंदर्यीकरण, बाउण्ड्रीवाल और गेट का निर्माण 1.5 करोड़ से किया जाएगा. रिंग रोड से मार्कण्डेय महादेव मंदिर तक रोड का निर्माण भूमि के मूल्यांकन सहित 3.5 करोड़ तथा मार्कण्डेय महादेव से संगम घाट तक रोड का निर्माण भूमि के मूल्यांकन सहित 6.81 करोड़ व संगम घाट से पूर्व निर्मित घाट के पाथवे का निर्माण 7 करोड़ और सिंचाई निर्माण विभाग के कार्य के लिए प्रस्ताव प्रेसित किया जा चुका है.
दर्शनार्थियों के लिए होंगी तमाम सुविधाएं
मंदिर का सुव्यवस्थित निर्माण किया जाएगा. मूल स्वरूप में कोई तोड़फोड़ नहीं किये जाने का आश्वासन लोगों को देते हुए कहा कि धर्मशाला को व्यवस्थित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है. सम्पूर्ण पहल का लाभ राष्ट्रीय पर्यटन एवं क्षेत्रीय जनता के रोजगार को होगा. महाशिवरात्रि, श्रावण मास तथा त्रयोदशी व विवाह आदि के समय भीड़ होती है, ऐसे अवसर पर लोगों को शौचालय आदि की व्यवस्था कराने तथा राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर स्थल को दर्ज कराने का निर्देश मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया. गंगा में 45 लाख की लागत से फ्लोटिंग जेटी लगाई जाएगी. कैथी के गंगा क्षेत्र में पायी जाने वाली डाल्फिंस को संरक्षित करने के साथ ही नाविकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. नाविकों को व्यवसाय से जोड़कर उनको आगे लाने पर जोर दिया जाएगा.