वाराणसी : रेलवे प्रशासन ने वाराणसी मंडल के रेलखंडों के रेल क्रासिंग पर सब-वे निर्माण के चलते कई गाड़ियों को डाइवर्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत शहबाज कुली-गाजीपुर सिटी रेल खंड स्थित क्रॉसिंग संख्या 3 और 26 पर 13 और 27 अप्रैल को रूट डायवर्ट रहेगा. वहीं, कटका-माधोसिंह रेल खंड स्थित क्रॉसिंग संख्या 25 पर 19 अप्रैल को और कादीपुर-सारनाथ रेल खंड पर स्थित क्रॉसिंग 15 पर 22 अप्रैल को सीमित ऊंचाई का सब-वे निर्माण शुरू होने के चलते गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अलग-अलग क्रॉसिंग पर कार्य की वजह से कई गाड़ियों का रूट डायवर्जन किया जाएगा. इसके अलावा कई को रीशिड्यूल भी किया जाएगा. जो गाड़ियां प्रभावित होंगी, उनकी जानकारी इस प्रकार है-
मार्ग परिवर्तन-
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12 और 26 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
- सीतामढ़ी से 19 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 04005 सीतामगढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- दानापुर से 19 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 02792 दानापुर-सिकंदराबाद विशेष अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- दुर्ग से 21 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग-छपरा विशेष अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.