उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें निरस्त, 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन - खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें निरस्त

प्रदेश में खराब मौसम के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. रेलवे ने ट्रेन संख्या 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष ट्रेन और ट्रेन संख्या 05003 कानपुर-गोरखपुर ट्रेन को 16 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक आंशिक रूप से निरस्त करने का फैसला किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 12, 2020, 10:00 PM IST

वाराणसी: घने कोहरे व खराब मौसम के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन में कठिनाइयों को देखते हुए कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है. इन ट्रेनों को 16 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक निरस्त किया गया है. इसके साथ ही वाराणसी होकर जाने वाली तीन जोड़ी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है.

ये ट्रेनें हुईं निरस्त
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार खराब मौसम के कारण ट्रेन संख्या 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष ट्रेन और ट्रेन संख्या 05003 कानपुर-गोरखपुर ट्रेन को 16 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक आंशिक रूप से निरस्त किया गया है.

3 जोड़ी नई ट्रेनों का होगा संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से 3 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इनमें ट्रेन संख्या 04008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 15 दिसंबर 2020 से, 04007 रक्सौल-आंनद विहार टर्मिनल 16 दिसंबर से, 04016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 दिसंबर 2020 से, 04015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल द्विसाप्ताहिक ट्रेन 20 दिसंबर 2020 से, 04018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल 16 दिसंबर 2020 से, 04017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष ट्रेन 17 दिसंबर से अगले आदेश तक संचालित होने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details