उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, छह से ज्यादा घायल - land dispute varanasi

वाराणसी में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए.

जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट
जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट

By

Published : Nov 7, 2020, 6:34 PM IST

वाराणसी: जनपद में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि बात लाठी-डंडे तक पहुंच गई. दोनों पक्षों में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में एक सेना का जवान भी बताया जा रहा है.

चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा धर्मपुर बारी गांव में शनिवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. झगड़े का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. दोनों पक्षों से 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक सेना का जवान भी शामिल है. आपको बता दें कि सेना का जवान उत्तराखंड में नियुक्त है और एक माह की छुट्टी के लिए गांव वापस आया था. सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती करवाया. चोलापुर पुलिस ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. मामले की जांच कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details