वाराणसी:जनपद के राजातालाब हाईवे पर खड़े ट्रक को अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. ऑटो में कुल मिलाकर 11 लोग बैठे थे. वे एक शादी समारोह में शिरकत करके वापस लौट रहे थे. इस दौरान ये हादसा हुआ. घटना की सूचना पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और ऑटो को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया.
वाराणसी में सड़क हादसे में 4 घायल - 4 injured in road accident
यूपी के वाराणसी में राजातालाब हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. जहां हाईवे पर खड़ी ट्रक को अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
सड़क हादसा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताज मोहम्मद अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां मिर्जापुर शादी में गया था. जहां शादी समारोह संपन्न होने पर वह ऑटो रिजर्व कर शुक्रवार को अपने गांव हमीदपुर बसन्तनगर चन्दौली जा रहा था. जैसे ही ऑटो राजातालाब के समीप पहुंचा की दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें-यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 24 से अधिक घायल