उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया अस्थाई तौर पर निरस्त - many trains effected due to fog

उत्तर क्षेत्र में हुए मौसम में बदलाव के बाद पड़ रहे कोहरे के कारण रेलवे की परिचालन व्यवस्था बैटरी होने लगी है. रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर क्षेत्र में पड़ रहे कोहरे से प्रभावित कई स्पेशल ट्रेनों को अस्थाई रूप से निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

By

Published : Dec 19, 2020, 10:39 AM IST

वाराणसी: मौसम का मिजाज बदलते ही रेलवे की परिचालन व्यवस्था भी धीरे-धीरे बेपटरी होने लगी है. उत्तर क्षेत्र में पड़ रहे कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने लिच्छवी कोविड-19 ट्रेन को अस्थाई रूप से 31 जनवरी तक निरस्त रखने का निर्णय लिया है. वहीं अमृतसर से डिब्रूगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन को 29 जनवरी 2021 तक रद्द कर दिया गया है.

उत्तर क्षेत्र में मौसम के बदलते मिजाज के बाद पड़ रहे कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या 04005 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल 31 जनवरी 2021 तक निरस्त रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04006 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल को 18 दिसंबर से 2 फरवरी 2021 तक निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है.

मौसम में हुए बदलाव के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त किए जाने से यात्रियों को मायूस होना पड़ रहा है. यात्रियों की माने तो ट्रेनों की निरस्त होने के कारण अब उन्हें अपनी यात्रा को फरवरी तक टालना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details