वाराणसी:जिले के कई इलाकों में आज भूमिगत केबल डालने के मद्देनजर विद्युत कटौती की जाएगी. आज कैंट, लेटियाबाग से बड़ी गैबी और सामनेघाट के अलावा शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की कटौती सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे जारी रहेगी.
वाराणसी में कई इलाकों में आज रहेगी बत्ती गुल, जानें क्या है वजह - electricity will cut many areas in varanasi
वाराणसी जिले के कई इलाकों में आज विद्युत कटौती की जाएगी. यह कटौती भूमिगत केबल डालने के मद्देनजर की जाएगी. बता दें शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की कटौती सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे जारी रहेगी.
दरअसल, आईपीडीएस काम के लिए 33 केवी संकुल धारा उपकेंद्र से जुड़े बड़ी गैबी, 33 केवी नारिया उपकेंद्र से जुड़े सामने घाट, चौकाघाट उपकेंद्र से जुड़े सम्पूर्णानद, जगतगंज, तेलियाबाग क्षेत्र में बिजली कटेगी. इसके अलावा 33 केवी डीपीएच उपकेंद्र से जुड़े कैंट इलाके में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली काटी जाएगी. जिसकी जानकारी अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम ने दी. इसके बाबत उन्होंने उपभोक्तओं से पानी को स्टोर करने की हिदायद दी है.
बता दें कि बीते दिनों भी विद्युत कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली का संकट गहरा गया था. जिससे लोगों को बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ा था.