उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे मनरेगा मजदूर, किया प्रदर्शन

वाराणसी के जंसा और रोहनियां इलाके के किसान और मनरेगा मजदूर नये कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में उतरे. उन्होंने कानून को किसान विरोधी विरोधी बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की.

By

Published : Dec 4, 2020, 7:53 AM IST

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे मनरेगा मजदूर
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे मनरेगा मजदूर

वाराणसीःनयेकृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में वाराणसी के किसान और मनरेगा मजदूर भी सड़क पर उतरे. उन्होंने नये कृषि कानून को किसान विरोधी बताया. जंसा और रोहनिया इलाके में लोगों ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया.

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन

वाराणसी में सेवापुरी रोहनियां और जंसा इलाके के किसानों ने दिल्ली में किसानों के किये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया. मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े कई गांवों के मजदूर भी उनके समर्थन में उतर आये. उन्होंने कानून को किसान विरोधी बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की. देश के कई राज्यों के किसान दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर प्रदर्शन कर कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से जमे हुए हैं. मनरेगा मजदूरों के प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन की लीडर रेनु पटेल ने किया. उन्होंने कहा कि जबतक किसान विरोधी कानून रद्द नहीं किये जायेंगे, तबतक यूनियन से जुडे़ गांव के मजदूर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करते रहेंगे.

अन्नदाता के समर्थन में मजदूर यूनियन

मजदूर संघ के यूनियन ने कहा कि देश के अन्नदाता अगर दुखी रहेंगे, तो उसका सबसे बड़ा प्रभाव मजदूर वर्ग पर पड़ेगा. जिसको लेकर हमलोग किसान आंदोलन के समर्थन में रहेंगे. किसान कभी भी अपने लिए अनाज पैदा नहीं करता है. हम लोगों की जिम्मेदारी है कि आंदोलन में उनके साथ खड़े रहें. प्रदर्शन करने वालों में श्रद्धा, रेनु, मनोज, प्रियंका, सुशीला, कमला और भी कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details