वाराणसी:ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर भले ही मामला न्यायालय में हो लेकिन लगातार नेता इस पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी काफी मुखर दिखाई दे रहे हैं. वह लगातार ज्ञानवापी मस्जिद के प्रकरण पर मुस्लिम पक्ष का समर्थन करते हुए भड़काऊ बयान भी दे रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने असदुद्दीन ओवैसी को बदमाश तक कह डाला.
मीडिया से बातचीत करते मनोज तिवारी. इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग ढांचा है फव्वारा : AIMIM प्रमुख ओवैसी
दरअसल वाराणसी में बृहस्पतिवार को एक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मनोज तिवारी वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ भी आजमाया और लंबे-लंबे शॉट खेलकर वहां मौजूद लोगों की तालियां भी बटोरी. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ज्ञानवापी प्रकरण पर मनोज तिवारी ने कहा कि मामला न्यायालय में है, इसलिए इस बारे में बहुत ज्यादा बोलना उचित नहीं है, लेकिन हम तो सबूत पर बात करने वाले लोग हैं. वही, ओवैसी की तरफ से ज्ञानवापी प्रकरण पर दिए जा रहे हैं बयान के बाबत मनोज तिवारी ने कहा कि वह बदमाश है.
इसे भी पढ़ें-Gyanvapi Mosque Case: आज मुस्लिम पक्ष ने पेश की दलीलें. सोमवार को होगी अगली सुनवाई
मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के आए बजट पर भी यूपी सरकार के विजन की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि सरकार खेल के बारे में इस तरह से सोच रही है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. बनारस को एक नया स्टेडियम मिलने जा रहा है. जहां इंटरनेशनल लेवल के मैच होंगे. बनारस ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात होगी. योगी सरकार खेल समेत हर स्तर पर ध्यान दे रही है और लोगों को खुद सोचना चाहिए कि हर दिशा में कार्य बेहतर तरीके से संपादित किया जा रहा है.