उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मन की बात' युवाओं के लिए ज्ञान का भंडार: मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय - man ki baat

पीएम मोदी के 'मन की बात' के 72वें संस्करण पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि पीएम की 'मन की बात' युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.
मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.

By

Published : Dec 28, 2020, 4:58 AM IST

वाराणसी:जिले के शिवपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 72वां संस्करण का प्रसारण रविवार को हुआ, जिसे सरकार के केंद्रीय और राज्य स्तर के मंत्रियों ने भी सुना. इस मौके पर केंद्रीय कौशल और उद्यमिता विकास मंत्री ने शिवपुर के पिसौर स्थित बीजेपी वरिष्ठ नेता आनंद मिश्रा के घर किसानों के साथ मन की बात को सुना.

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश के लिए ज्ञान का भंडार हैं. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के इंसाइक्लोपीडिया हैं. 'मन की बात' युवाओं और छात्रों के लिए एक पुस्तकालय जैसा है. पीएम की प्रेरक बातें 2021 के लिए देश भर को एक संदेश हैं.

उन्होंने देश के राजधानी पर किसान संगठन के चल रहे विरोध को लेकर बताया कि सरकार उनके साथ हर पहलू पर बात करने को तैयार है, लेकिन संगठन अपनी जिद को छोड़ दे. किसानों के लिए दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. किसान जो भी तर्क रखेंगे सरकार उसपर सकारात्मक विचार करने के लिए तत्पर है.

वहीं, कोविड के वैक्सीन पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि देशवासी विपाक्षियों की बातों पर ध्यान न दें. देश और दुनिया के वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है वैक्सीन पर काम पर चल रहा है. जिसकी समय-समय पर जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details