वाराणसी:जिले के शिवपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 72वां संस्करण का प्रसारण रविवार को हुआ, जिसे सरकार के केंद्रीय और राज्य स्तर के मंत्रियों ने भी सुना. इस मौके पर केंद्रीय कौशल और उद्यमिता विकास मंत्री ने शिवपुर के पिसौर स्थित बीजेपी वरिष्ठ नेता आनंद मिश्रा के घर किसानों के साथ मन की बात को सुना.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश के लिए ज्ञान का भंडार हैं. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के इंसाइक्लोपीडिया हैं. 'मन की बात' युवाओं और छात्रों के लिए एक पुस्तकालय जैसा है. पीएम की प्रेरक बातें 2021 के लिए देश भर को एक संदेश हैं.