वाराणसी:बनारसी लंगड़ा आम पूरे विश्व भर में बेजोड़ स्वाद के लिए जाना जाता है. अब इस खास आम को पूरे विश्व में ब्रांड बनाने की तैयारी की गई है. अल्फांसो आम की तर्ज पर बनारस के लंगड़े आम की ब्रांडिंग करते हुए अभी से इंटरनेशनल लेवल पर ले जाया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुई. यहां से 3 टन आम की पहली खेप दुबई रवाना की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगभग 3 टन से ज्यादा आम की खेप दुबई भेजी गई है. आम को पूरी तरह से पैक करने के बाद लखनऊ रवाना किया गया है. सड़क मार्ग से लखनऊ जाने के बाद 3 टन आम हवाई मार्ग से दुबई भेजा जाएगा. इतना ही नहीं दुबई का आर्डर पूरा करने के बाद बनारस के किसान बनारसी लंगड़े आम की बड़ी खेप लंदन भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
वाराणसी: लंगड़े आम की पहली खेप दुबई रवाना, लंदन भेजने की तैयारी - अल्फांसो आम
वाराणसी के लंगड़े आम की खेप गुरुवार को दुबई के लिए रवाना कर दी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगभग 3 टन से ज्यादा आम की खेप दुबई भेजी गई है.
विदेशों में सब्जियों की भी डिमांड
इसके पहले वाराणसी के किसानों ने यहां की बहुत ही सब्जियां यूनाइटेड किंगडम, दुबई समेत कई अन्य देशों को भेजी हैं. इसके बाद लगातार सब्जियों की डिमांड बाहर के देशों से आ रही है. अब सब्जियों के बाद आम की खेप भेजकर फलों की सप्लाई भी दूसरे देशों को करने के लिए बनारस तैयार हो रहा है.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही पैरीसेबल कार्गो सर्विस, वाटर वे के बाद अब किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एपीडा बड़ा प्रयास कर रहा है. इसके लिए कुछ दिन पहले सब्जियों की बड़ी खेप यूके भेजी गई और आज पहली बार बनारसी आम को एक्सपोर्ट किया जा रहा है. 3 टन बनारसी आम यहां से लखनऊ भेजा जाएगा, जहां पैकिंग सेंटर पर इसे पैक करने के बाद दुबई रवाना किया जाएगा.